Header Ads

CBSE NEET 2018 Result: शिवहर की कल्पना बनीं अॉल इंडिया टॉपर

सीबीएसई ने नीट का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार के शिवहर जिले की कल्पना नीट 2018 परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं. कल्पना को बायोलॉजी में 364 में 307 केमिस्ट्री में 180 में 141 तथा फिजिक्स में 180 में 171 अंक मिले हैं.

कल्पना बिहार के शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड के नरवारा गांव की रहने वाली है और उसने नवोदय विद्यालय शिवहर से दसवीं तथा बिहार बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास की है. उसके पिता राकेश मिश्रा शिक्षा विभाग के अधिकारी हैं और फिलहाल सीतामढ़ी में पोस्टेड हैं. कल्पना फिलहाल दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही है. कल्पना के अलावा बिहार के आशीष वैभव को 291वां रैंक मिला है.

नीट अभ्यर्थी अपना रिजल्ट cbseneet.nic.in. पर चेक कर सकते हैं. इस साल 13,26,725 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. CBSE एमबीबीएस/बीडीएस में एडमिशन के लिए नीट की परीक्षा कराता है.


Sarkari Niyukti http://cbseneet.nic.in Sarkari Niyukti - Government Jobs in India - सरकारी नियुक्ति | Image Courtesy - https://images.pexels.com/photos/806835/pexels-photo-806835.jpeg?auto=compress&cs=tinysrgb&h=350 Sarkari Niyukti http://cbseneet.nic.in Sarkari Niyukti - Government Jobs in India - सरकारी नियुक्ति
For more information Visit http://cbseneet.nic.in

No comments