एनआरएचएम संविदा कार्मिकों ने सरकार से मांगी ‘इच्छा मृत्यु’

अजमेर | राष्ट्रीयग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) में लगातार 10 वर्षों से संविदा कार्मिक के रूप में सेवाएं देने के बाद भी स्थाई नहीं किए जाने के विरोध में उन्होंने सरकार से इच्छा मृत्यु मांगी है। कार्मिक पांच सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। कलेक्ट्रेट के मुख्यद्वार पर धरना दिया जा रहा है। सरकार के नकारात्मक रवैये को रोष बढ़ता जा रहा है।राजस्थान एनआरएचएम कार्मिक समस्या समाधान समिति के जिलाध्यक्ष राजेंद्र धनवाल ने बताया कि एनआरएचएम में विभिन्न पदों पर कार्मिक विगत दस वर्षों से संविदा कार्मिक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। राज्य सरकार ने विभाग द्वारा वर्ष 2013 में संविदा कार्मिकों को स्थाई किए जाने के लिए नई भर्ती निकाली थी। कार्मिकों ने आवेदन भरे, नियमानुसार फीस भी जमा करवाई। एकाएक सरकार ने इस भर्ती को रद्द कर दिया। इस संबंध में उच्च अधिकारियों से जानना चाहा तो उन्हें डराया और धमकाया जाने लगा। 



Sarkari Niyukti https://www.bhaskar.com/news/RAJ-AJM-OMC-MAT-latest-ajmer-news-032006-337790-NOR.html Sarkari Niyukti - Government Jobs in India - सरकारी नियुक्ति
For more information Visit https://www.bhaskar.com/news/RAJ-AJM-OMC-MAT-latest-ajmer-news-032006-337790-NOR.html

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form