बिहार प्रारंभिक शिक्षक ( प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा 2017 का रिजल्ट एक सप्ताह के अंदर, शिक्षा विभाग से मिली हरी झंडी

बिहार प्रारंभिक शिक्षक ( प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा 2017 का रिजल्ट एक सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा. शिक्षा विभाग ने बीएसईबी को रिजल्ट जारी करने की हरी झंडी दे दी है.


विभाग ने बोर्ड से कहा है कि परीक्षा के पहले निकाले गए विज्ञापन में टर्म और कंडीशन के आधार पर रिजल्ट दें.



बिहार विद्यालय परीक्षा समीति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि विभाग से मार्गदर्शन मिल चुका है. एक सप्ताह के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट की तैयारी पूरी कर ली गई है.


Sarkari Niyukti http://affiliate.flipkart.com/install-app?affid=pandeyart Sarkari Niyukti - Government Jobs in India - सरकारी नियुक्ति | Image Courtesy - http://thehansindia.com/assets/13(48).jpg


2.43 लाख अभ्यर्थी हुए हैं एपीयर

बिहार से सभी जिलों में 23 जुलाई को 348 केंद्रों पर टीईटी परीक्षा कंडक्ट किया गया था. इसमें 2 लाख 43 हजार 459 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. पेपर-1 के लिए 50,950 तथा पेपर-2 के लिए 1 लाख 92 हजार 509 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form