Header Ads

मांगे नहीं मानी तो करेंगे उग्र आंदोलन संविदा कर्मचारी

मप्र संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नेतृत्व में भोपाल में आयोजित एक दिवसीय आंदोलन तथा प्रदर्शन में मंगलवार को संगठन ने भोपाल एसडीएम को ज्ञापन सौंपा तथा अप्रेजल प्रक्रिया रद्द करने सहित अन्य मांगों के नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
आरएसएस समॢथत भारतीय मजदूर संघ अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश तिवारी, महामंत्री केपी सिंग व गणेश मिश्रा ने भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों को उचित मानते हुए समर्थन दिया है। सरकार को चेतावनी दी है कि जल्द ही उपरोक्त संदर्भ में निर्णय लिया जाए अन्यथा आगामी समय में बीएमएस के बैनर तले कार्य कर रहे समस्त कर्मचारी संगठन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के पक्ष में एक साथ प्रदर्शन करेंगे।

इस अवसर पर भोपाल पहुंचे पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष जितेंद्र यदुवंशी, दिनेश भावरकर, संजय बाउसकर, रूपेश साहू, अनूप साहू, डॉ. आर उइके सहित अन्य संविदा कर्मचारी मौजूद थे। वहीं हड़ताल को लेकर जिला अस्पताल या अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा।

http://www.patrika.com/news/chhindwara/contract-staff-warns-to-government-1495811/

No comments