Header Ads

उच्च शिक्षा में लेक्चरर की बहाली में अब समाप्त होगा आरक्षण

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को आयोजित लोक संवाद के दौरान राज्यभर के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों को मिड डे मील स्कीम से दूर रखने के सुझाव पर अपनी सहमति जाहिर कर दी है। इसके साथ ही, पटना में सोमवार को आयोजित लोक संवाद केंद्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के शिक्षा विभाग में सुधार करने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में लेक्चरर की बहाली की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए आरक्षण को समाप्त कर दिया है। इससे समाज के सभीवर्ग के लोगों को लेक्चरर के पद पर आसानी से नियुक्ति की जा सकेगी। इसके साथ ही सामाजिक स्तर पर किसी तरह का भेदभाव भी नहीं होगा।

Sources @ http://livebihar.live/postdetail/index/id/31998/cm-nitish-taken-decision 

Please Comment your views on this news.

No comments