Bihar Teacher Eligibility Test 2011(TET) Exam 2011 | Admit Card & List Of Rejected Application Form

The Bihar School Examination Board announced notification on the Bihar Elementary Teacher Eligibility Test about the BETET rejected candidates application form numbers.

The candidates those who have applied for the BETET 2011 examination had started to check whether the application form submitted for the Teacher recruitment written test is accepted or rejected by the Bihar Board.

The Bihar Board published for the Districts of Bihar of the rejected form numbers under the category of the reason of rejection of the application form submitted.

Once the candidates confirm that their number is not in the rejected list then those candidates will be soon issued the admit card for the Bihar TET 2011 written examination which will be held at the examination centers allotted for the candidates.

Visit for more information
District Wise BETET Rejection List - 2011

ARARIA ARWAL AURANGABAD
BHAGALPUR BHOJPUR BANKA BEGUSARAI
BUXAR DARBHANGA EAST CHAMPARAN GAYA
GOPALGANJ JAMUI JEHANABAD KAIMUR-BHABUA
KATIHAR KHAGARIA KISHANGANJ LAKHISARAI
MADHUBANI MADEPURA MUNGER MUZAFFARPUR
NALANDA NAWADA PATNA
PURNEA ROHTAS SAHARSA SAMASTIPUR
SHEIKHAPURA SHEOHAR SITAMARHI SIWAN
SARAN ALL District SUPAUL VAISHALI WEST CHAMPARAN



Human Resource Development Announces the New examination date for TET Bihar.

10 Comments

  1. nice information provided by this Blog.
    Thanks

    ReplyDelete
  2. please information provived me

    ReplyDelete
  3. thanks sir you really helped us

    ReplyDelete
  4. BIHAR TEACHER ELIGIBILITY TEST-2011(BTET) की होने वाली प्रारंभिक परीक्षा 20 -12-2011 को होगी तथा दितीय परीक्षा 21 -12 -2011 को होगी ! वहीँ ADDMIT CARD का वितरण 11 -12-2011 से 15-12-2011 से की जाएगी !

    प्रारंभिक परीक्षा(paper I):- सुबह 10.00 AM से 11.30 AM 20/12/2011
    दितीय परीक्षा(Paper II) :- सुबह 01:00 PM से 02:30 PM 21/12/2011

    आवेदक अपना ADDMIT CARD उसी केंद्र तथा उसी काउंटर से पराप्त कर सकते हैं जहाँ उन्होंने BETET का FORM जमा किया था
    BIHAR TEACHER ELIGIBILITY TEST-2011(TET) के सम्बन्ध में और अधिक जानकारी या किसी भी सुचना हेतु आप toll -free नंबर 1800-345-6160 पर संपर्क कर परीक्षा से सम्बंधित जानकारी/सुचना प्राप्त कर सकते हैं !

    ReplyDelete
  5. my application number is 1317670 . my application number is not belong to rejected list but application form number is not shown in the accepted form list also. what to do . how to get my admit card of Bihartet.

    ReplyDelete
  6. बिहार प्रारंभिक शिषाक पात्रता परीा (टीइटी) के परीक्षाथियों के लिए खुशखबरी है सरकार ने उन आवेदकों को बड़ी राहत दी है, जिनका एडमिट काड नहीं मिल पाया है इसके लिए सभी जिला शिा पदाधिकारी (डीइओ) को डुप्लीकेट एडमिट काड जारी करने का अधिकार दिया है सोमवार को शिा विभाग के प्रवक्ता आरएस सिंक्ष ने कहा कि जिनका आवेदन रद्द नहीं हुआ है और उन्हें किसी कारण से एडमिट काड नहीं मिला, तो ऐसे अभ्यथियों को डुप्लीकेट एडमिट काड संबंधित जिलों में जारी होगा अभ्यथी अपनी पहचान पत्र के साथ 17 व 18 दिसंबर को अपने डीइओ से संपक करें अभ्यथी अगर कतार में खड़े हैं, तो शाम चार-पांच बजे तक एडमिट काड का वितरण करने को कहा गया है श्री सिंह ने कहा कि फॉम भरने में अभ्यथियों ने कइ गलतियां कीं, जिनके कारण सवा दो लाख आवेदन रद्द हो गये यही गलती परीा में ओएमआर शिट (उत्तर पुस्तिका) भरने में नहीं करें, इसलिए बिहार विद्यालय परीा समिति की वेबसाइट पर ओएमआर शिट लोड किया जायेगा इसे डाउनलोड कर अभ्यथी अभ्यास कर सकेंगे

    ReplyDelete
  7. बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) के जिन अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द किये गये हैं, उन्हें भी मौका मिलेगा. ऐसे अभ्यर्थियों के लिए जनवरी, 2012 में विशेष परीक्षा ली जायेगी.

    इसके बाद दोनों परीक्षाओं का एक साथ रिजल्ट निकाला जायेगा. दो लाख 22 हजार 615 आवेदनों को रद्द किया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को विचार-विमर्श कर यह निर्णय लिया गया.

    लुट गये 179 फॉर्म भी जमा
    शिक्षा मंत्री पीके शाही ने मंगलवार को कहा कि 22 हजार ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिनका आवेदन कार्यालय की गलती से रद्द हुआ है, जबकि दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों का आवेदन उनके फॉर्म भरने में हुई गलती के कारण रद्द किया गया है.

    कइयों ने दो जगहों से आवेदन भरा था. लूट गये 179 फॉर्म भी जमा किये गये थे. नियमानुसार ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं बैठ सकते हैं. लेकिन, मानवीय पहलू को देखते हुए सरकार ने सभी आवेदकों को परीक्षा में बैठने देने का निर्णय लिया है.

    25,795,78 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाये गये हैं, जिन्हें एडमिट कार्ड दिया जा रहा है. इनकी परीक्षा 20-21 दिसंबर को होनी है. जिन 22 हजार आवेदनों को कार्यालय की गलती से रद्द किया गया है, उनका एडमिट कार्ड जिलों में भेजा जा रहा है.

    श्री शाही ने कहा कि जनवरी, 2012 में माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) होनी है. उसी समय जिनके आवेदन रद्द किये गये हैं, उनके लिए अलग से परीक्षा ली जायेगी.

    इसके लिए एडमिट कार्ड भी बाद में जारी किया जायेगा. लेकिन, इस परीक्षा के लिए कोई नये आवेदन आमंत्रित नहीं किये जायेंगे. मालूम हो कि रद्द आवेदनों को लेकर कई जिलों में हंगामे हुए थे. पदाधिकारियों के पास इसकी लगातार शिकायतें आ रही थीं कि आवेदन सही भरनेवालों का भी आवेदन रद्द हुआ है.
    Sources http://www.prabhatkhabar.com/node/97773

    ReplyDelete
  8. पटना हाइकोर्ट ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) को हरी झंडी दे दी है. न्यायमूर्ति आरके दत्ता ने मंगलवार को टीइटी पर रोक लगाने की मांग करनेवाली याचिका खारिज कर दी. अदालत ने कहा कि उसका काम परीक्षा रोकना नहीं है.

    यदि कोई आथॉरिटी गलत कर रही है, तो उस पर वह कार्रवाई कर सकती है. यह परीक्षा नियुक्ति के लिए नहीं ली जा रही है. इसमें सफल होनेवाले आवेदक शिक्षक नियुक्ति के पात्र होंगे.नजहत इकबाल और अन्य ने लोकहित याचिका दायर कर अदालत से टीइटी को रोकने का अनुरोध किया था.

    अदालत में सरकार का पक्ष रखते हुए अपर महाधिवक्ता ललित किशोर ने कहा कि इस परीक्षा के लिए 28 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें केवल 98 हजार आवेदक ही प्रशिक्षित हैं. इनमें 34500 आवेदकों को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर स्थायी रूप से नियुक्ति की जा रही है.

    इसके बाद आरक्षण के नियमों के अनुरूप बहुत कम ही प्रशिक्षित आवेदक रह जायेंगे. टीइटी के आधार पर फिलहाल एक लाख शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. इसके अलावा शेष सफल आवेदकों को अगले साल की रिक्तियों में अवसर दिया जायेगा.

    इस आधार पर अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया. याचिकाकर्ताओं की ओर से वरीय अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने अदालत से कहा कि बिहार में शिक्षण प्रशिक्षण की सिर्फ 28 संस्थान हैं, जबकि यूपी में इसकी संख्या 500 है.
    Sources http://www.prabhatkhabar.com/node/97773

    ReplyDelete
  9. 70 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी
    सूबे के युवकों को निजी क्षेत्र में नौकरी का द्वार फ़िर से खुलने जा रहा है. जनवरी से नियोजन मेले की शुरुआत होने जा रही है. 70 हजार बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

    बेरोजगारों को नौकरी उनके गृह जिले में ही नियोजन मेला लगा कर दिलायी जायेगी. इसके लिए कई कं पनियों को बुलाया गया है. चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 33 हजार बेरोजगारों को नौकरी दिलायी जा चुकी है....

    श्रम संसाधन विभाग ने 22 जिलों व नौ प्रमंडलों में लगने वाले नियोजन मेले का कै लेंडर जारी कर दिया है. इसकी शुरुआत नौ जनवरी से शिवहर जिले से होगी. सबसे पहले उन 11 जिलों में नियोजन मेले लगाये जायेंगे, जहां पर इसके पूर्व लगे मेले में एक हजार से कम युवकों को नौकरी मिल सकी है. सभी मेले जिला नियोजनालय में लगेंगे. चालू वित्तीय वर्ष में लगनेवाले मेलों की जिलेवार सूची जारी की गयी है.

    * 22 जिलों व नौ प्रमंडलों में जनवरी से लगेंगे नियोजन मेले

    Sources
    http://www.prabhatkhabar.com/node/98721

    ReplyDelete
  10. aap btet ka result 54.6%p per diya hai.mera 54% hai.mera rollno 2691115526 hai.
    shikha kumari

    ReplyDelete
Previous Post Next Post

Contact Form