उच्च स्तरीय समिति बिहार में संविदा पर नियोजित कर्मियों के नियमितीकरण हेतु अभी करना होगा लंबा इंतजार

Sarkari Niyukti - Government Jobs in India -  www.sarkariniyukti.blogspot.com
पटना - संविदा कर्मियों को नियमित होने के लिए अभी करना होगा लंबा इंतजार। संविदा पर कार्यरत कर्मियों को नियमित करने के लिए बने उच्चस्तरीय समिति का कार्यकाल फिर से बढ़ सकता है। समिति ने 6 से 9 महीने तक का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया है। 28 अप्रैल 2015 को गठित इस समिति का बढ़ा हुआ कार्यकाल 13 अगस्त को समाप्त हो रहा है, ऐसे में अगर फिर से समिति का कार्यकाल बढ़ा तो लाखों संविदा कर्मियों को नियमित होने के लिए फिर से लंबा इंतजार करना पर सकता है।


3 बार कमिटी अनुशंसा के लिए समय वो भी 3 - 3 महिने के लिए समय विस्तार लेती थी ।
फिर अनुशंसा + क्रियान्वयन के लिए 6 महिने का समय विस्तार लिया ,वो भी विस्तारित तिथि से ठीक 3 दिन पहले ।
लेकिन अब मात्र 19 दिन बचा है क्या यह सभी 44 विभाग के 50,000 कर्मी को 19 दिन के अंदर क्रियान्वयन करा पाएगी  पूर्ण रूप से अस्मभव । लेकिन हाँ , 12 अगस्त तक समय फिर से 6 या 3 महिना जरूर बढ़ सकता है ।
लेकिन  अगर कमिटी की सिर्फ अनुशंसा पर 13 अगस्त तक मुहर लग जाए तो बहुत अच्छा और बांकी क्रियान्वयन का समय 3 या 6 महिने बढ जाए तो कोई दिक्कत नही ।
लेकिन अगर कमिटी की अनुशंसा और क्रियान्वयन दोनो का समय विस्तारित हुआ तो संवीदाकर्मी को लंबा इंतजार करना पड सकता है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form