BUDGET 2017 HIGHLIGHTS

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को आम बजट पेश किया. इस बार भी आम लोगों और कारोबारियों को बजट से काफी उम्मीदें थीं, जिसे पूरा करने की कोशिशों के तहत वित्तमंत्री ने कुछ अहम ऐलान किए.

आम बजट 2017-18 की LIVE कवरेज
# Highlights 94: बजट में रेल ई-टिकट, POS मशीनें और फिंगरप्रिंट रीडर सस्ते हुए, जबकि सिगरेट सहित तंबाकू उत्पाद, ऐल्युमिनियम उत्पाद और मोबाइल सर्किट महंगा हुआ.
# Highlights 93: देश को आगे ले जाने वाला बजट है, इसमें सबकी बात की गई है : केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद
# Highlights 92: ये देश के भविष्य और भावी पीढ़ी का बजट है, इस ऐतिहासक बजट करने के लिए वित्तमंत्री को बधाई: पीएम मोदी
# Highlights 91: इस बजट में हर किसी के सपने को साकार करने का ठोस कदम साफ नजर आता है: पीएम मोदी
# Highlights 90: ये बजट हर किसी की उम्मीदों को ताकत देगा: पीएम मोदी
# Highlights 89: लोगों को बजट से काफी उम्मीदें थीं, जो भी संभव था वित्तमंत्री ने किया : ऐसोचैम महासचिव डीएस रावत
# Highlights 88: बजट में भ्रष्टाचार और कालेधन से लड़ाई दिखी, राजनीतिक पारदर्शिता के उपाय किए गए : उपेंद्र कुशवाहा
# Highlights 87: राहुल गांधी ने कहा, यह शेर और शायरी का भाषण है, इसमें किसानों-युवाओं के लिए कुछ नहीं
# Highlights 86: रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, बजट बेहद शानदार, एक नए युग की शुरुआत हुई
# Highlights 85: 3 लाख रुपये तक सालाना आमदानी वालों को अब नहीं देना होगा कोई टैक्स
# Highlights 84: 2.5 लाख से 5 लाख तक की सालाना आय वालों को अब 10 की जगह से 5% टैक्स देना होगा.
# Highlights 83: 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक सालाना आमदानी वालों को अब देना होगा 10% सरचार्ज
# Highlights 82: 1 करोड़ रुपये से ज्यादा सालाना आमदानी वालों पर 15% का सरचार्ज जारी रहेगा
# Highlights 81: राजनीतिक दल अब किसी व्यक्ति से नकद में अधिकतम 2,000 रुपये ही चंदा ले सकती हैं
# Highlights 80: 3 लाख रुपये से ज्यादा कैश में लेनदेन पर रोक, ऐसे ट्रांजैक्शन डिजिटल मोड से करने होंगे.
# Highlights 79: 50 करोड़ से कम के सालाना टर्नओवर वाली कंपनियों को टैक्स में 5% की राहत, अब 25% टैक्स देना होगा.
# Highlights 78: टैक्स में मध्यम वर्ग को राहत देने का फैसला, भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा कर मुक्त होगा
# Highlights 77: नोटबंदी के बाद 8 नवंबर से 30 नवंबर तक 1.09 करोड़ खातों में औसतन 5 लाख से अधिक जमा किए गए
# Highlights 76: कर चोरी करने वालों का भार ईमानदार लोगों पर पड़ता है
# Highlights 75: 99 लाख लोगों ने अपनी आमदनी 2.5 लाख रुपये से कम बताई है
# Highlights 74: भारत में टैक्स से आने वाली आय काफी कम है, सिर्फ 24 लाख लोग 10 लाख से ज्यादा आय बताते हैं
# Highlights 73: सरकारी घाटा 3.2% से कम कर 3.0% करने का लक्ष्य है
# Highlights 72: बजट 2017-18 का कुल खर्च 21.47 लाख करोड़ रुपये, रक्षा क्षेत्र पर 2.74 लाख करोड़ होगा खर्च
# Highlights 71: आर्थिक अपराधियों के देश से भाग जाने पर जब्त होंगी उनकी संपत्ति
# Highlights 70: डॉकघरों से पासपोर्ट बनाने का प्रस्ताव
# Highlights 69: आधार कार्ड से पेमेंट के लिए 20 लाख नई मशीनें आएंगी
# Highlights 68: क्रेडिट-डेबिट कार्ड ना होने पर आधार कार्ड से कर पाएंगे पेमेंट
# Highlights 67: 125 लाख लोगों ने BHIM ऐप अपनाया डिजिटल इंडिया के JAAM योजना
# Highlights 66: रेलवे से जुड़ी 3 कंपनियां शेयर बाजार में उतरेंगी
# Highlights 65: शेयर बाजार में उतरेगी IRCTC
# Highlights 64: बुनियादी ढांचों के विकास के लिए 3.96 लाख करोड़ का का फंड
# Highlights 63: विदेशी निवेश के लिए ऑन लाइन अर्जी दायर कर सकेंगी कंपनियां
# Highlights 62: हाईवे के विकास के लिए 64000 करोड़ का फंड
# Highlights 61: महिला कल्याण के लिए 1.86 लाख करोड़ का फंड
# Highlights 60: अब छोटे शहरों में पीपीपी मॉडल से एयरपोर्ट बनाए जाएंगे : जेटली
# Highlights 59: 2019 तक सभी ट्रेनों में बायो टॉइलट लगाए जाएंगे: वित्त मंत्री
# Highlights 58: 3500 किमी नई पटरी बिछाई का लक्ष्य, पर्यटन व तीर्थ स्थलों के लिए अलग से ट्रेनें चलाई जाएंगी
# Highlights 57: 25 चुनिंदा स्टेशनों का विकास जाएगा
# Highlights 56: ई टिकटों पर सर्विस टैक्स समाप्त होगा
# Highlights 55: 2020 तक मानव रहित क्रॉसिंग पूरी तरह खत्म किए जाएंगे
# Highlights 54: रेल सुरक्षा के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का फंड.
# Highlights 53: वरिष्ठ नागरिकों के लिए LIC योजना लाएगी सरकार
# Highlights 52: डॉक्टरों के लिए पीजी रोर्स में 5000 सीटों में इजाफा किया जाएगा
# Highlights 51: 2025 तक टीबी खत्म करेंगे
# Highlights 50: 2020 तक चेचक खत्म करेंगे
# Highlights 49: 2018 तक कालाजार खत्म किया जाएगा
# Highlights 48: झारखंड और गुजरात में दो नए ऐम्स बनेंगे
# Highlights 47: उच्च शिक्षा में सुधार के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी बनाई जाएगी
# Highlights 46: CBSE प्रवेश परिक्षा नहीं लेगी, प्रवेश परिक्षा के लिए अलग बॉडी बनेगी
# Highlights 45: ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता सुधारने पर जोर
# Highlights 44: सड़क योजना में रेकॉर्ड तेजी, पीएम ग्राम सड़क योजना के लिए 2019 तक 4 लाख करोड़ रुपये
# Highlights 43: अगले साल 1 मई तक देश के सभी गांवों तक बिजली पहुंचा दी जाएगी : वित्त मंत्री
# Highlights 42: प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत 2019 तक एक करोड़ घर दिए जाएंगे
# Highlights 41: बापू की 150वीं जयंति पर 1 करोड़ परिवारों को गरीबी रेखा से बाहर लाया जाएगा.
# Highlights 40: मनरेगा में अब तक का सबसे ज्यादा 48 हजार करोड़ का फंड दिया जाएगा
# Highlights 39: 5000 करोड़ रुपये के साथ सिंचाई फंड स्थापित किया जाएगा.
# Highlights 38: नाबार्ड के तहत 8,000 करोड़ रुपये के फंड से डेयरी प्रसंस्करण इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड स्थापित किया जाएगा.
# Highlights 37: फसल बीमा साल 2017 में 30 की जगह 40%, जबकि 2018 में होगा: अरुण जेटली
# Highlights 36: किसानों को 10 लाख करोड़ का कर्ज देंगे: अरुण जेटली
# Highlights 35: बजट में गांवों के विकास पर ज्यादा फोकस : वित्त मंत्री अरुण जेटली
# Highlights 34: नोटबंदी से हुए फायदे गरीबों तक पहुंचाएंगे, बैंक भी कर्ज दरों को कम कर पाएंगे: अरुण जेटली
# Highlights 33: नोटबंदी की वजह से अर्थव्यवस्था की गति जो धीमी हुई वह एक ट्रांजिट फेज है, लंबे समय में इससे फायदा होगा: जेटली
# Highlights 32: नोटबंदी की वजह से जीडीपी की साफ और सच्ची तस्वीर सामने आएगी, अर्थव्यवस्था स्वच्छ होगी : अरुण जेटली
# Highlights 31: इस साल विकास की गति तेज होगी, सरकार ने कालेधन पर लगाम लगाई, नोटबंदी भी बड़ा कदम रही : जेटली
# Highlights 30: महंगाई दर रिजर्व बैंक की अनिवार्य सीमा 2 से 6 प्रतिशत के अंदर रहने की उम्मीद है: अरुण जेटली
# Highlights 29: भारत को वैश्विक विकास के इंजन की तरह देखा जा रहा है, जिसने एक साल ऐतिहासिक सुधार देखे हैं : जेटली
# Highlights 28: IMF ने 2016 में वैश्विक जीडीपी में 3.1% और 2017 में 3.4% वृद्धि का अनुमान लगाया है
# Highlights 27: FDI 36% बढ़ा, खाते का घाटा 0.3% से नीचे आया : जेटली
# Highlights 26: मैं लोगों के इस भारी समर्थन के लिए आभार जताता हूं: अरुण जेटली
# Highlights 25: सरकार को अब जनता के पैसे के विश्वसनीय संरक्षक की तरह देखा जाता है : अरुण जेटली
# Highlights 24: लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, आज पेश किया जाएगा बजट, कांग्रेस का हंगामा
# Highlights 23: बजट को लेकर असमंजस के बीच मल्लिकार्जुन खड़गे और कमलनाथ सहित कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल ने की लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात
# Highlights 22: संसद में कैबिनेट की बैठक खत्म, इस साल के बजट को अनुमोदित किया गया
# Highlights 21: रेलमंत्री सुरेश प्रभु अपने आवास से संसद के लिए रवाना, आज आम बजट के साथ ही पेश होगा रेल बजट
# Highlights 20: आज ही पेश होगा बजट, कुछ देर में आधिकारिक घोषणा: सुमित्रा महाजन
# Highlights 19: बजट आज ही पेश किया जाएगा, क्योंकि यह संवैधानिक जिम्मेदारी है : लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन
# Highlights 18: बजट पर अंतिम फैसला स्पीकर करेंगी, यह एक संवैधानिक जिम्मेवारी, अनावश्यक विवाद ना हो: सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू
# Highlights 17: अगर बजट पेश किया जाएगा, तो हमारे लोकसभा सांसद विरोध करेंगे: सपा सांसद नरेश अग्रवाल
# Highlights 16: बजट टालने की मांग पर संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप ने कहा, यह न तो संभव है और न ही सही
# Highlights 15: अरुण जेटली ने किया ट्वीट- 11 बजे मुझे देखें लाइव बजट पेश करते
# Highlights 14: पूर्व पीएम देवेगौड़ा बोले- टाला जाना चाहिए बजट
# Highlights 13: एक दिन के लिए टाला जाए बजट: कांग्रेस
# Highlights 12: वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद भवन पहुंचे
# Highlights 11: संसद में कुछ देर में शुरू होगी कैबिनेट मीटिंग
# Highlights 10: मौजूदा सांसद के निधन पर सम्मान दिखाते हुए बजट को एक दिन के लिए टाल दिया जाना चाहिए : शिवसेना
# Highlights 9: बजट पेश करने के संसद पहुंचे वित्त मंत्री अरुण जेटली
# Highlights 8: संसद पहुंचीं बजट की कॉपियां, वित्त मंत्री 11 बजे से पेश करेंगे बजट.
# Highlights 7: आज ही पेश होगा बजट, सरकार ने सभी राजनीतिक दलों से बात कर बनाई आम सहमति : सरकार से जुड़े सूत्र.
# Highlights 6: बेहतर बजट की उम्मीदों से शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 44 अंकों की तेजी के साथ खुला.
# Highlights 5: कॉर्पोरेट टैक्स में दो फीसदी की कमी की जा सकती है. इससे मौजूदा दर 30 फीसदी से घटकर 28 फीसदी रह सकती है.
# Highlights 4: सरकार देश में किसी भी मिल में बनने वाली चीनी पर एक्साइज ड्यूटी के रूप में प्रति क्विंटल 124 रुपये सेस वसूलती है. बजट में अगर यह सेस वापस लिया जाता है, तो चीनी 1.24 रुपये प्रति किलो सस्ती हो सकती है.
# Highlights 3: रेल सफर में छूट के लिए आधार जरूरी किया जा सकता है. सरकार बजट में रेल सफर पर छूट या रियायतों के लिए आधार नंबर को जरूरी बनाने पर विचार कर रही है.
# Highlights 2: जानकार मानते हैं कि जेटली सर्विस टैक्स जोकि अभी 15 फीसदी है, को 16-18 फीसदी बढ़ा सकते हैं.
# Highlights 1: इस बजट में व्यक्तिगत आयकर छूट सीमा (60 साल से कम आयु के लोगों के लिए) मौजूदा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाई जा सकती है. कुछ जानकार और सर्वे कह रहे हैं कि यह छूट साढ़े तीन लाख तक बढ़ाई जा सकती है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form