न्यायालयीन सेवा से सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों से निम्नलिखित रिक्त पदों के विरुद्ध संविदा नियुक्ति के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित

कार्यालय मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग
पर्यावास भवन, खण्ड-1, प्रथम तल, जेल रोड, भोपाल 462011


न्यायालयीन सेवा से सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों से निम्नलिखित 
रिक्त पदों के विरुद्ध संविदा नियुक्ति के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित
क्र.पद नाम एवं वेतनमानरिक्त पदश्रेणीमानदेय/ पारिश्रमिकसंविदा पर कार्यरत व्यक्ति की अर्हता
1.निज सचिव वेतन बेण्ड + ग्रेड पे 9300 -34800 + 4200 ग्रेड पे01 पद अनुसूचित जनजाति (ST) तथा 01 पद अनारक्षित (UR)क्ष्क्ष्शासन निर्देशानुसार मानदेय/ पारिश्रमिक देयसेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी जिनकी आयु 65 वर्ष से कम हो एवं कंडिका-दो में दर्शाये गये पद अथवा उससे उच्च संवर्ग का, न्यायालयीन कार्य का अनुभव एवं शीघ्रलेखक की पूर्ण अर्हता रखता हो तथा कम्प्यूटर का अच्छा ज्ञान हो। उम्मीदवारों की परीक्षा एवं साक्षात्कार लिया जावेगा।

संविदा नियुक्ति की अवधि एक बार में अधिकतम एक वर्ष के लिये रहेगी, जिसे आवश्यकतानुसार समय-समय पर आयोग द्वारा आगे भी बढ़ाया जा सकेगा, परन्तु मूल पद पर जैसे ही नियमित नियुक्ति/पदोन्नति/पदस्थापना की जायेगी, इस संविदा नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जायेगा। निम्नलिखित पते पर दिनांक 30 सितम्बर, 2016 तक कार्यालयीन समय में अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
निर्धारित प्रपत्र में आवेदन-पत्र कार्यालय स्थापना से अथवा आयोग की वेबसाइट www.mphrc.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं।
पता :- मध्यप्रदेश मानव अधिकारी आयोग
पर्यावास भवन, खण्ड-ए, प्रथम तल,
जेल रोड, अरेरा हिल्स, भोपाल-462011

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form