यूपीएससी 2015 टॉपर टीना डाबी से ज्यादा नम्बर होने के बाबजूद अंकित को नहीं मिली सफलता

सोशल मीडिया पर अंकित श्रीवास्तव की काफी चर्चा है | अंकित श्रीवास्तव और अभी हाल ही में UPSC टॉपर टीना डाबी ने 2015 में परीक्षा दी थी लेकिन अंकित इसमें असफल रहे | टीना डाबी के परिणाम के बादअंकित श्रीवास्तव ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, ''टीना का CSP 2015 का स्कोर 96.66 हैं और मेरा 103.5 और इतना ही नही पेपर 2 में मेरे 127.5 अंक है जबकि टीना के 98.7 |" अंकित लिखते हैं मैंने टीना से 35 अंक ज्यादा प्राप्त किये हैं | अंकित आगे लिखते हैं, 'आरक्षण व्यवस्था की महिमा कितनी चमत्कारी है इसका एहसास आज हुआ | याद रहे टीना किसी वंचित तबके से सम्बन्ध नहीं रखती हैं | उनके माता पिता दोनों इंजीरियंग सेवा में अधिकारी रहे हैं और वह हम जैसों की तरह सम्पन्न मध्यम परिवार से आती हैं |' 
अंकित लिखते हैं वो टीना के प्रयासों की प्रशंसा करते हैं परन्तु एक प्रश्न यह भी निसंदेह उतना ही महत्वपूर्ण है की मेरे जैसे सैकड़ो निहायत ही क्षमतावान और समर्पित नौजवान, जो अपनी बड़ी-2 नौकरियां ठुकरा कर अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण दिनों के रोज 12-14 घंटे सिर्फ पढाई करते हैं, वो आज किसके द्वारा किये गए अन्यायों का दंश झेल रहे हैं? क्या आरक्षण व्यवस्था का पुनरावलोकन करने और उसे वर्तमान जातिगत व्यवस्था से अलग कर 'वास्तविक आर्थिक और सामजिक पिछड़ेपन' से सम्बद्ध करने का राजनैतिक साहस किसी में नहीं है? 



अंकित श्रीवास्तव ने अपनी इस पोस्ट में रोल नम्बर के साथ टीना और अपनी मार्कशीट को संलग्न किया | 17 मई को की गयी इस पोस्ट को अब तक 8000 शेयर और और 5000 लाईक्स मिल चुके हैं और इनकी संख्या लगातार बढती जा रही है | 




2 Comments

  1. Not complaining but just saying.

    Tina Dabi's both parents are highly placed government engineers. But she still gets reservations because her great great grandparents were abused some 200 years ago.

    Indian logic !

    ReplyDelete
  2. Ankit...clearing IAS exam should not be ultimate aim of a person..there are many other ways too for serving the society.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post

Contact Form